जयपुर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत अधिकारी श्री राजेश्वर सिंह को राजस्थान का नया राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। राजभवन से जारी आदेश के अनुसार श्री सिंह अपनी नियुक्ति के पश्चात निर्वाचन आयोग से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि उनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होगी। गौरतलब है कि राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और संवैधानिक दायरे में संपन्न कराने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। श्री राजेश्वर सिंह लंबे प्रशासनिक अनुभव के अधिकारी रहे हैं और विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। राजनीतिक एवं प्रशासनिक हलकों में यह नियुक्ति चर्चा का विषय बनी हुई है और माना जा रहा है कि आगामी चुनावी तैयारियों को देखते हुए राज्यपाल द्वारा किया गया यह निर्णय अत्यंत अहम है।

जयपुर : राज्यपाल ने जारी किए आदेश, श्री राजेश्वर सिंह बने नए राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त
ram