राज्य सरकार आमजन की सेवा को प्रतिबद्ध —राज्य सरकार विकास के सभी क्षेत्रों में कर रही है अभूतपूर्व कार्य, जिले में 2 हजार 225 करोड़ रूपये के विकास कार्य प्रगतिरत- उपमुख्यमंत्री
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को करौली जिले के टोडाभीम पंचायत समिति के पदमपुरा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सुपुर्द किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 2 हजार 225 करोड़ रूपये के आधारभूत विकास कार्य प्रगतिरत हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इसी दिशा में पदमपुरा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य को पूर्ण कर आधुनिक स्वास्थ्य सूविधाओं से युक्त पीएचसी ग्रामवासियों की सेवा में सुपुर्द की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामवासियों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाऐं गांव में ही उपलब्ध होगी। राज्य सरकार बिजली, पेयजल, शिक्षा, सड़क सहित सभी आवश्यक सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निवासियों की सेवा में समर्पित ग्राम सेवा शिविर, शहरी सेवा शिविर व सहकारिता अभियान संचालित किये जाएंगे। यह सेवा शिविर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक व सहकारिता अभियान 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएंगे। इन शिविरों में आमजन राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।