डीडवाना : बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए मदद के बढ़ रहे हाथ, पंजाब के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में नगद राशि से की सहायता

ram

डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम सुपका से पांच युवाओं की एक टोली निकली है,यह टोली पंजाब जाकर आई है,इस टोली के द्वारा पंजाब में जिस तरह से बाढ़ आई है, जिसकी वजह से वहां का आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है,कई मवेशी भी बाढ़ की चपेट में आकर बह कर चले गए हैं,लोगों के घर टूट गए हैं, दुकान पूरी तरह से खराब हो चुकी है, फसले खराब हो चुकी है,बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है,इस तबाही से काफी ज्यादा हद तक नुकसान हुआ है,पूरे देश भर से अब बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के हाथ आगे आ रहे हैं,इसी तरह सुपका का ग्राम से भी पांच युवाओं की टोली गई है,जिसमें रामस्वरूप रेवाड़ तालीम खान देवकरण इमरान खान मनसब खान यह पांच युवा गए हैं,वहां पर जरूरतमंदों को उनके हिसाब से नगद राशि का भुगतान कर आए हैं,यहां से गए युवाओं का कहना है,की जो भी जरूरतमंद वहां पर थे,उन सभी को नगद राशि का भुगतान कर आए हैं, डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि का वहां पर भुगतान कर आए हैं,पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था राशन की व्यवस्था एव जिन-जिन व्यवस्थाओं के लिए जिन-जिन को जिस तरह की राशि चाहिए थी,उन सभी के लिए वहां पर भुगतान कर कर आए हैं,मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं,सराहनीय कार्य इन युवाओं के द्वारा किया गया है,जिनकी हर तरफ सराहना तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *