छोटीखाटू : धीजपुरा में हेण्डबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच आज

ram

छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम धीजपुरा 69 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष (छात्र/छात्रा वर्ग) हेण्ड बॉल खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्थानीय विद्यालय के मैदान में छात्र वर्ग में सरस्वती बाल निकेतन रातगां और एसएसडी कड़लू फांटा व श्री कृष्णा बाल निकेतन डेह और श्री धनश्यामदाम पुसाराम इन्नाणी रोल एवं सरदार पटेल संखवास और राउमावि सोनली के बीच शानदार मैच हुए। जिसमें एसएसडी कड़लू फांटा, कृष्णा स्कूल डेह और सरदार पटेल संखवास विजयी रहे। छात्रा वर्ग में पीएमश्री राजकीय विद्यालय संखवास और राउमावि खींवसर तथा मॉडल मूण्डवा और सरदार पटेल संखवास के बीच हुआ। जिसमे राउमावि खींवसर व मॉडल मुण्डवा विजयी रहे। प्रतियोगिता संयोजक जयराम धोजक ने बताया बुधवार को प्रातः 7ः00 बजे फाइनल मैच खेला जायेगा और प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा। जिसमे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम जनागल जायल, मुख्य अतिथि होंगे तथा सरपंच सुमित्रा रिणवां प्रशासन-ग्राम पंचायत बड़ी खाडू की अध्यक्षता रहेगी। विजयता टीमो को पुरस्कार वितरण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *