जहाजपुर कॉलेज में पत्रकारिता पर चर्चा: विद्यार्थियों ने जाना खबरों के पीछे का सच

ram

जहाजपुर। राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में इस बार NSS का तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम और रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का मंच कुछ खास रहा। तीसरे दिन पढ़ाई और प्रशिक्षण से इतर छात्रों को मिला मौका पत्रकारिता की असलियत और जिम्मेदारी समझने का। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शिखा जगरवाल ने की। मंच पर स्वागत के साथ पत्रकार मोहम्मद आज़ाद नेब और विजय पाराशर ने जब पत्रकारिता की भूमिका पर बात शुरू की तो माहौल ज्ञानवर्धन का बन गया। मोहम्मद आज़ाद नेब ने कहा”पत्रकारिता समाज का दर्पण है, जो जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करती है।”वहीं जी न्यूज के पत्रकार विजय पाराशर ने इसे लोकतंत्र की मजबूती और समाज सुधार का आधार बताया। NSS प्रभारी कृष्ण कुमार सोनी ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हुए कहा कि समाचार पत्र और मीडिया नई सोच और तकनीक के वाहक हैं। लेक्चरार गौरव चौधरी ने सरकार के तीन अंगों और मीडिया की भूमिका पर रोचक उदाहरणों के साथ जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सुनीता देवी मीणा ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर कॉलेज परिवार और छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *