जीमेल में आया दमदार फीचर, अब नहीं भटकना पड़ेगा, ऑनलाइन ऑर्डर्स एक जगह!

ram

नई दिल्‍ली। आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग सबसे ज्यादा करते हैं। घर हो या ऑफिस में बैठे-बैठे ही लोग ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए सामान और कपड़े खरीद रहे हैं। हम सबके ऑनलाइन शॉपिंग पार्सल को ट्रेक करना गूगल जीमेल ने आसान बना दिया है। त्योहार से पहले ही गूगल ने दुनिया भर में सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस जीमेल में नया फीचर एड किया है। जब आप इंटरनेट से कुछ खरीदेंगे, तो जीमेल इसे नए ‘Purchases’ टैब में दिखाएगा। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि जीमेल का नया Purchases टैब ‘आपके सारे परचेज और डिलीवरी अपडेट्स को एक जगह लाता है। इससे आपको आने वाले पैकेज डिलीवरीज का एक सिंपल और ऑर्गनाइज्ड लिस्ट व्यू मिलेगा।’ ऐसे में यह फीचर उनेक लिए बेहद फायदेमंद हैं, जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं। अब आप आपको अलग-अलग ऑर्डर को बार-बार ट्रैक नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि, ये फीचर आने वाले और पुराने दोनों ऑर्डर्स दिखाएगा, जिससे आपको शिपमेंट अपडेट्स को बार-बार मेल्स में खोजना नहीं पड़ेगा।

टॉप पर दिखेंगे ऑर्डर ट्रैकिंग पैकेज
टेक कंपनी ने बताया कि जो पैकेज अगले 24 घंटों में डिलीवर होने वाले होंगे, वे आपके प्राइमरी इनबॉक्स के टॉप पर दिखेंगे। इसके अलावा, गूगल ने एक नया समरी कार्ड भी जोड़ा है, जो आपके पर्चेज और पैकेज अपडेट्स को एक स्ट्रीमलाइन इंटरफेस में दिखाएगा। आपको बताते चले कि, ये नए ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर्स आज से रोलआउट होना शुरू हो गए हैं और आपको जीमेल वेब और मोबाइल एप दोनों पर दुनिया भर के पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर नजर आएंगे।

जीमेल Promotions कैटेगरी को भी अपडेट करेगा
जानकारी के मुताबिक, जीमेल जल्द ही Promotions कैटेगरी को भी अपडेट करेगा। यूजर्स अपने प्रोमोशनल ईमेल्स को ‘most relevant’ के हिसाब से सॉर्ट कर पाएंगे। जिससे वह अपने पसंदीदा ब्रांड्स और सेंडर्स को आसानी से अपडेट्स मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *