नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर मंगलवार को बातचीत शुरू कर दी है। नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच हो रही छठे दौर की वार्ता में निर्यातकों के लिए अनिश्चितता पैदा करने वाले भारी भरकम टैरिफ के मद्देनजर मुद्दों को सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे। भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) के लिए दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच अमेरिकी दल का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल भारत के मुख्य वार्ताकार हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख में आई नरमी के बीच लिंच एक दिवसीय वार्ता के लिए सोमवार देर रात भारत पहुंचे। रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ और 25 फीसदी अतिरिक्त जुर्माना लगाने के बाद किसी उच्च पदस्थ अमेरिकी व्यापार अधिकारी का यह पहला दौरा है।

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता शुरू
ram