नई दिल्ली। देश का निर्यात अगस्त महीने में 6.7 फीसदी बढ़कर 35.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि आयात 10.12 फीसदी घटकर 61.59 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी व्यापार आंकड़ों में बताया कि अगस्त महीने में देश का व्यापार घाटा 26.49 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 35.64 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने देश ने कुल 35.1 अरब डॉलर का निर्यात किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 32.89 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान देश का आयात घटकर 61.59 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल के समान महीने में 68.53 अरब डॉलर था। मंत्रालय के मुताबिक अगस्त माह के बेहतर प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों के दौरान देश का कुल निर्यात 184.13 अरब डॉलर हो गया, जबकि इस दौरान कुल आयात 306.52 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इन व्यापार आंकड़ों पर कहा कि वैश्विक और व्यापार नीति संबंधी अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के निर्यातकों ने मजबूत और शानदार प्रदर्शन किया है।

देश का निर्यात अगस्त में 6.7 फीसदी बढ़कर 35.1 अरब डॉलर पर
ram