पीपाड़ शहर : कूड़िया ने इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

ram

पीपाड़ शहर। उपखंड क्षेत्र के साथीन गांव की निवासी अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार खिलाड़ी व डबल एशियार्ड पदक विजेता कैप्टन भागीरथसिंह कुड़िया के सुपुत्र घुड़सवार मानवेन्द्रसिंह कुड़िया ने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए घुड़सवारी खेल को चुना। समाजसेवी रामचन्द्र कुड़िया ने बताया कि मानवेन्द्रसिंह कुड़िया ने हाल ही में कॉनबेरी, इंग्लैंड में आयोजित कॉनबेरी इंटरनेशनल होसट्राइल सीसीआई 2 स्टार क्रॉसकंट्री में व्यक्तिगत घुड़सवारी खेल प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अपने गांव साथीन सहित देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। वही मानवेन्द्रसिंह कुड़िया भारतीय टीम की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे जो 11 से 13 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई।वही मानवेन्द्रसिंह कुड़िया पिछले 10 महीने से फ्रांस आयरलैंड और यूके में अपने विदेशी कोच डेक्लीन कोलिन के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे थे। इस सफलता के साथ वह आगामी एशियन गेम्स 2026 जापान की तैयारी में जुटे हुए हैं। मानवेन्द्रसिंह ने अपने घोड़े *ग्रांड माइनर* के साथ 31.7 पेनल्टी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि भारतीय घुड़सवारी टीम के लिए भी गर्व की बात है। उधर इससे पहले मानवेन्द्रसिंह कुङिया ने सागर घुड़सवारी खेल एकेडमी जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व डबल एशियार्ड पदक विजेता कैप्टन भागीरथसिंह कुङिया के नेतृत्व में सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया। ज्ञात रहे कि मानवेन्द्रसिंह कुङिया के पिता कैप्टन भागीरथसिंह कुङिया ने भी बुसान एवं दोहा एशियाई घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता 2002 व 2006 में पदक जीतकर पूरे विश्व में भारत का परचम लहराते हुए राजस्थान का नाम रोशन किया था। घुड़सवार खिलाड़ी कुड़िया इससे पूर्व भी घुड़सवारी की राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 15 सिल्वर और 8 कांस्य पदक जीतकर मारवाड़ के साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।कुड़िया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, पीपाड़शहर प्रधान श्रीमती सोनिया जयन्त चौधरी, खारिया सरपंच श्रीमती प्रमिला चौधरी, जाट समाज 84 पट्टी पीपाड़ शहर अध्यक्ष रामनिवास कुङिया, साथीन सरपंच महिपाल बढ़ियार, खांगटा सरपंच प्रकाश बोराणा, तेजाराम कुड़िया, पीपाड़शहर ब्लॉक अध्यक्ष गोबरसिंह कच्छावाह, जितेंद्र सारण, प्रेमाराम डुडी, सुरेंद्र गंठिया, अभिषेक पारासरिया सहित उनके साथीन स्थित निवास स्थान सागर सदन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया व पूरे गांव में खुशी की लहर छा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *