भीलवाड़ा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की राज्य विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा कमेटी में भीलवाड़ा जिले के लाम्बियाकलां निवासी उदयलाल माली को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य नियुक्त किये जाने पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व नवनियुक्त दिशा कमेटी के सदस्य उदयलाल माली ने राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत का जयपुर स्थित सर्किट हाउस में धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। साथ ही माली ने राज्यसभा सांसद गहलोत को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा किये गये विश्वास पर खरा उतरते हुए भाजपा व सरकार की योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन में पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि उदयलाल माली की नियुक्ति से समाज में खुशी की लहर है। वहीं ग्रामीण विकास योजनाओं की समन्वित निगरानी और बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य की भी पूर्ति होगी।

भीलवाड़ा : माली ने राज्यसभा सांसद गहलोत का जताया आभार
ram