निंबाहेड़ा : खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों में मित्रता, भाईचारा और सौहार्द को बल देती हैं : पूर्व मंत्री आंजना

ram

– पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने किया 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितादृ2025 का उद्घाटन
निंबाहेड़ा। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को छोटी सादड़ी तहसील के ग्राम पंचायत बसेड़ा के गांव खेड़ी आर्य नगर में रॉयल एकेडमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह पर प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के समस्त खिलाड़ियों,ग्राम वासियों एवं विद्यालय स्टाफ शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उदयलाल आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के जीवन में परस्पर भाईचारा,मित्रता और आपसी सौहार्द को बल देती हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का जन्म होता है जो जीवन भर हर क्षेत्र में काम आता है। इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। मै आयोजन समिति को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष छात्र/छात्रा क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, हैंडबॉल, जूडो, नेटबॉल, टेबल टैनिस खेल में सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि उदयलाल आंजना(पूर्व सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार),समारोह की अध्यक्षता मुकेश जाट (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छो.सा.), समारोह के विशिष्ट अतिथि गोवर्धन लाल आंजना आदि जनप्रतिनिधि सहित पार्षद थे। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं समस्त अतिथियों के प्रतियोगिता स्थल पहुंचने पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कमलेश तेतरवाल(मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय परिवार और समस्त ग्राम वासियों द्वारा उनको मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा, सरपंच राधेश्याम मीणा, सरपंच अंबालाल मीणा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधीगण , गणमान्य जन, विद्यालय स्टाफ,बालक बालिकाएं और गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *