चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा आमजन की कठिनाइयों के निवारण, सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर अभियान-2025 के तहत नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में वार्डवार मुख्य शिविरों का आयोजन 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि शिविरों का समय प्रातः 9:30 बजे से शिविर समाप्ति तक रहेगा। शिविरों के लिए प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शिविरों में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा और विभिन्न विभाग अपनी-अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि 17 से 19 सितम्बर को वार्ड 1 से 8 एवं 58 से 60 के शहरी शिविर सामुदायिक भवन चन्देरिया में, सर्वोदय आश्रम के सामने आयोजित किये जाएंगे, 20 एवं 23 से 24 सितम्बर को वार्ड 12 से 16 एवं 18 से 21 एवं वार्ड 47 के शहरी शिविर राणा कुम्भा सामुदायिक भवन, कुम्भानगर में, 25 से 27 सितम्बर को वार्ड 22 से 31 के शहरी शिविर पंचवटी, हनुमान मंदिर, सेंती में, 29 सितम्बर, 1 एवं 3 अक्टूबर को, वार्ड 9, 10, 11 एवं 32 एवं वार्ड 33 के शहरी शिविर नगर परिषद कार्यालय में, आयोजित होंगे। 4, 6 एवं 7 अक्टूबर को वार्ड 54 से 57 के शहरी शिविर हाट बाजार संगम रोड पर, 8 से 10 अक्टूबर को वार्ड 34 से 42 के शहरी शिविर अटल सामुदायिक भवन, गांधीनगर में एवं 14 से 17 अक्टूबर को वार्ड 43 से 53 के शहरी शिविर अग्निशमन केन्द्र, किला रोड पर आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार शिविरों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को नगर निकायों एवं विभागीय सेवाओं के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही हो। आयुक्त, नगर परिषद चित्तौड़गढ़ ने अपील की है कि शहरवासी अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाएं।

चित्तौड़गढ़ : शहरी सेवा शिविर-2025 : वार्डवार मुख्य शिविर कार्यक्रम घोषित
ram