बूंदी। कोबरा खतरे की स्थिति में अपने शरीर का अगला हिस्सा जमीन से लगभग 3 से 4 फीट (1 से 1.2 मीटर) तक उठा सकता है, लेकिन किंग कोबरा जैसे कुछ बड़े कोबरा एक इंसान जितने ऊँचे भी खड़े हो सकते हैं। खतरा महसूस होने पर कोबरा फन फैलाकर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है। फ़ोटो रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का है जो बून्दी के नैनवां रोड़ से आज रेस्क्यू किया गया था। जानकारी के अनुसार बूंदी के नैनवां रोड गेट नंबर 6 प्रेम नगर कॉलोनी में रविवार को प्रहलाद बैरवा के घर एक कोबरा सांप की सूचना पर टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू एक्सपर्ट कुलदीप सिंह हाडा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का सफलपूर्वक रेस्क्यू किया ओर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा। हाडा ने बताया कि सांप की लम्बाई 6 फिट थी । सांप का रेस्क्यू करने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । इस पर एक्सपर्ट हाडा ने वहां के आस पास की कॉलोनी वासियों को सांप के बारे में जानकारी दी और बारिश के दौरान घरों में साफ सफाई रखने की सलाह दी । सांप का सफलपूर्वक रेस्क्यू करने पर कॉलोनी वासियों ने एक्सपर्ट हाडा को धन्यवाद दिया ।

बूंदी : इंसान जितना खड़ा हो सकता है किंग कोबरा, आरवीटीआर क्षेत्र से किंग कोबरा का किया रेस्क्यू
ram