मौलासर। किशनगढ़- हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर मौलासर कस्बे से पहले रिंगरोड पर पुनिया पेट्रोल पंप के पास रविवार एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते टल गया,लेकिन हादसे में डीडवाना से रावतभाटा जा रही बस की सामने से आ रहे ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई, गनीमत यह रही कि बस के केबिन में कोई यात्री नहीं बैठा था नहीं तो यात्री की जान जा सकती थी हादसे में बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हादसे में बस की केबिन के साथ साथ दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा, हालांकि बस चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा है रोड़वेज बस में सवार लगभग 35 सवारियों के साथ साथ डीडवाना के कुचामन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे स्कूली बच्चे भी सवार थे लेकिन हादसे में किसी को खरोच तक नहीं आई। हादसे के बाद यात्रियों को अन्य वाहन की सहायता से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले इसी जगह पर बस व कार के भींच भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत, 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । कस्बे से हाल से रिंगरोड निकाली गई है और इस पर नया चौराहा होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन से यहां संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की गई है ताकि हादसे में कमी लाई जा सके।
जल्द ही सर्किल बनाये, नहीं तो आन्दोलन – मौलासर पंचायत समिति के सरपंच व ग्रामीणों ने बताया की यह रिंग रोड़ का चौराहा एक एक्सीडेंटल पॉइंट बन चूका हैं गौरतलब हैं की सात -आठ दिन पहले भी एक भयानक सड़क हादसा हुआ था, पूर्व सरपंच हनुमान पूनिया, अलखपुरा सरपंच श्रवणलाल बिजारणिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चेनाराम बलारा,इक़बाल खा झाड़ोद ने बताया की जल्द ही सर्किल बनाया जाये, नहीं तो आन्दोलन किया जायेगा।
विधायक खान पहुँचे घटनास्थल, कलक्टर व एसपी से फोन पर की वार्ता – जानकारी के अनुसार बस ओर ट्रेलर की भिड़ंत होने के बाद, ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. वही डीडवाना विधानसभा के मौलासर पंचायत समिति के दौरे पर रहे पूर्व मंत्री व डीडवाना विधायक यूनुस खान को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. वही मौके पर उपस्तिथो से वार्ता कर डीडवाना कलक्टर महेंद्र खगड़ावत व डीडवाना एसपी ऋचा तोमर से फोन के जरिये बात की।

मौलासर : रोड़वेज बस और ट्रेलर में हुई आमने सामने हुई टक्कर, मौलासर के रिंगरोड चौराहा पर हुआ सड़क हादसा
ram