डीडवाना। जिला मुख्यालय पर शहर में जगह-जगह रोड साइन बोर्ड पीडब्ल्यूडी के द्वारा लगाए गए हैं,इन बोर्ड के माध्यम से लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए कई गांव के रास्तों के मार्ग इनके माध्यम से बताए गए हैं,लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह बोर्ड लोगों के लिए प्रचार का माध्यम बन चुके थे,एव लोग इन वॉर्ड पर अपने प्रचार लगा रहे थे,जिसकी वजह से यहां पर आने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही थी,कई लोग रास्ता भी भटक रहे थे, हुक्मनामा समाचार में खबर छपने के बाद में प्रशासन हरकत में आया है,एवं रोड साइन बोर्ड के ऊपर लगे प्रचारों को हटाया गया है,त्वरित कार्रवाई खबर छपने के बाद प्रशासन ने की है,अब यह बोर्ड सभी को रास्ता सही से दिखा रहे हैं,लेकिन कब तक यह बोर्ड सभी को सही रास्ता दिखाते हैं,यह देखने वाली बात होगी,क्योंकि कोई न कोई प्रचार और आगे इन वॉर्ड पर लग सकता है, ऐसी भी संभव जताई जा रही है।

डीडवाना : हुक्मनामा समाचार की खबर का हुआ असर, रोड साइन बोर्ड से हटाए गए प्रचार के लगे बैनर
ram