फलौदी। लंबे समय से टूटी-फूटी सड़कों और जगह-जगह बने बड़े-बड़े खड्डों से परेशान फलौदी शहरवासियों के लिए शनिवार राहत का दिन साबित हुआ। करीब छह वर्ष से पूरे नगरपरिषद क्षेत्र में जर्जर सड़कों को लेकर आमजन लगातार परेशान थे। रोजाना स्थानीय प्रशासन से लेकर संपर्क पोर्टल तक शिकायतें दर्ज हो रही थीं, वहीं मीडिया और सोशल मीडिया पर भी टूटी सड़कों के वीडियो और खबरें लगातार वायरल हो रही थीं। इन हालातों को देखते हुए आखिरकार नगरपरिषद प्रशासन हरकत में आया और शनिवार 13 सितम्बर से पेचवर्क (मरम्मत) का काम शुरू कराया गया। नगरपरिषद के अधिशासी अभियंता (एईएन) सद्दाम हुसैन और कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) इकबाल लोहार की देखरेख में यह कार्य प्रारंभ हुआ। जानकारी के अनुसार पहले चरण में नगरपरिषद कार्यालय से नई सड़क की ओर जाने वाले मार्ग का पेचवर्क शुरू किया गया है। यह कार्य कचहरी मार्ग होते हुए त्रिपोलिया बाजार तक किया जाएगा। इसके बाद शहर के अन्य मार्गों पर भी इसी तरह मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे नागरिकों ने कार्य प्रारंभ होने पर राहत की सांस ली और नगरपरिषद के कदम का स्वागत किया। हालांकि लोगों ने यह भी अपेक्षा जताई है कि मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए, ताकि भविष्य में बार-बार सड़कें टूटने की समस्या से उन्हें दोबारा न जूझना पड़े। इस तरह वर्षों बाद शुरू हुए इस कार्य से शहरवासियों की उम्मीदें बढ़ी हैं और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सड़क मरम्मत कार्य कितना टिकाऊ और प्रभावी साबित होता है।

फलौदी शहरवासियों को टूटी सड़कों से राहत, 6 साल बाद नगरपरिषद ने शुरू कराया पेचवर्क
ram