सवाई माधोपुर। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के अथक प्रयासों से मानसून वर्ष 2025 के दौरान अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से जिले के विभिन्न क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी, विद्यालय, पंचायत तथा चिकित्सा भवनों की मरम्मत एवं पुर्नस्थापना के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) से कुल 395 भवनों की मरम्म्त के लिए 7 करोड़ 62 लाख 87 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि अगस्त माह में जिले से भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर यह सहायता स्वीकृत हुई है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरू कर 30 दिनों में पूर्ण करने तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राशि हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक अभिलेख सुरक्षित रखने के निर्देश प्रदान किए है। आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत :- जिले के विभिन्न तहसीलों में कुल 63 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत हेतु 1 करोड़ 6 लाख 62 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें सवाई माधोपुर में 10 कार्यों हेतु 20 लाख रुपये, चौथ का बरवाड़ा में 15 कार्यों हेतु 22.50 लाख रुपये, खंडार में 15 कार्यों हेतु 18.12 लाख रुपये और बौंली में 23 कार्यों हेतु 46 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। विद्यालय भवनों की मरम्मत :- मानसून से प्रभावित 300 विद्यालय भवनों की मरम्मत हेतु 6 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सवाई माधोपुर ब्लॉक में 74 कार्यों हेतु 1.48 करोड़, चौथ का बरवाड़ा में 15 कार्यों हेतु 30 लाख, बौंली एवं मित्रपुरा में 141 कार्यों हेतु 2.82 करोड़ तथा मलारना डूंगर में 70 कार्यों हेतु 1.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। पंचायत भवनों की मरम्मत :- जिले में कुल 22 पंचायत भवनों की मरम्मत के लिए 39 लाख 57 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सवाई माधोपुर तहसील में 11 कार्यों हेतु 21.20 लाख, खंडार में 7 कार्यों हेतु 12.37 लाख तथा बौंली में 4 कार्यों हेतु 6 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। चिकित्सा भवनों की मरम्मत :- 10 चिकित्सा भवनों की मरम्मत हेतु 16 लाख 68 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें मलारना डूंगर में 7 कार्यों हेतु 10.76 लाख, सवाई माधोपुर में 2 कार्यों हेतु 3.92 लाख तथा खंडार में 1 कार्य हेतु 2 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। जिले को प्राप्त एसडीआरएफ स्वीकृति राशि से अत्यधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत से दुर्घटना की संभावना तत्काल निस्तारण हो सकेगा एवं आमजन को राहत मिल सकेगी।
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में मानसून से क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत हेतु 7 करोड़ 62 लाख 87 हजार रुपये एसडीआरएफ से स्वीकृति
ram