जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत् दिनांक 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले हस्ताक्षर अभियान की तैयारियों के लिये सम्भाग व जिला प्रभारी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला स्तरीय अभियान प्रभारी तथा विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, राजस्थान सहप्रभारी श्री चिरंजी राव, श्री रित्विक मकवाना, सुश्री पूनम पासवान शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा सत्ता हथियाने के लिये हर सम्भव हथकण्डे अपना रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग सत्ता में बने रहने के लिये किया जा रहा है। लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गॉंधी ने भाजपा द्वारा वोट चोरी कर सत्ता हथियाने का पर्दाफाश किया है जिस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा द्वारा की गई वोट चोरी के विरोध में देशभर में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत् दिनांक 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न चरणों में प्रदेशभर में कांग्रेस द्वारा भाजपा की वोट चोरी के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। अभियान के प्रथम चरण में दिनांक 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित होगी जिसमें जिला प्रभारी, अभियान प्रभारी, जिला पदाधिकारी को उक्त जिले में निवासरत जनप्रतिनिधिण शामिल रहेंगे और वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की तैयारियां करेंगे। इसके पश्चात् ब्लॉक, मण्डल, नगर कांग्रेस स्तर तक इस अभियान के लिये पदाधिकारियों की बैठक होगी। अभियान के प्रथम चरण में पार्टी के सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर अभियान के तहत् लिये जायेेंगे तथा अगले चरण में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घर- घर जाकर आमजन से ज्ञापन पर हस्ताक्षर लेकर भाजपा की वोट चोरी के विरूद्ध जनमत संग्रह करेंगे। इस अभियान के तहत् कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर हस्ताक्षर अभियान कराते हुये भाजपा द्वारा सरकार बनाने के लिये की गई वोट चोरी के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की विफलतायें भी उजागर करेंगे जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा की प्रदेश सरकार पॉंच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भी निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं करवा रही है और कांग्रेस सरकार के शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिस प्रकार ठण्डे बस्ते में डाला जा रहा है इससे प्रदेशवासियों को अवगत करवाया जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि सभी नेताओं को संगठन द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूर्णतया तत्परता के साथ करना होगा क्योंकि संगठन की मजबूती से ही नेताओं को ताकत् मिलती है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक समय जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, अशोक गहलोत जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, इसी प्रकार गोविन्द सिंह डोटासरा एवं टीकाराम जूली भी पूर्व में जिलाध्यक्ष रहे हैं। जिलाध्यक्ष रहते हुये आज इस मुकाम पर पहुॅचें है इसी से प्रेरित होकर सभी जिलाध्यक्षों को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिये जिससे आने वाले समय में वे भी इन नेताओं की तरह ऊंचे मुकाम को हासिल कर सके।बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, सहप्रभारी श्री चिरंजी राव, श्री रित्विक मकवाना, सुश्री पूनम पासवान ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सभी जिला प्रभारियों एवं विधानसभा प्रभारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के लिये डॉकेट प्रदान किया गया। श्री डोटासरा ने इस अवसर पर उपस्थित मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार की प्रदेश में उलटी गिनती शुरू हो गई है, भाजपा के प्रभारी भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति से खिन्न होकर बैठक तक छोडक़र चले गये थे और सरकार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल द्वारा उठाये गये मुद्दों का जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि हद हो गई कि विधानसभा सदन में इस तरह के कैमरे लगाये गये हैं जिसके तहत् विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने के दौरान विपक्ष के नेताओं के ना सिर्फ वीडियो बल्कि उनकी आवाज भी रिकॉर्ड कर सुनी जा सकती है और विपक्ष नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु जासूसी की जा रही है। यह निजता का हनन है, इसको लेकर जल्द ही कांग्रेस की महिला विधायक अपने विचार मीडिया के समक्ष रखेंगी। विपक्ष के नेताओं की जासूसी विधानसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री तथा आरएसएस की शह पर की जा रही है जो गलत है और निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने इस प्रकरण पर जानकारी ली तो पता पड़ा कि अब इन कैमरों का जिसका एक्सस विधानसभा अध्यक्ष के रेस्ट रूम में था उसकी केबल उखाड़ी जा रही है और इस सिस्टम को हटाया जा रहा है, जिस प्रकार श्री राहुल गॉंधी ने भाजपा की वोट चोरी पकड़ी है उसी प्रकार राजस्थान में भाजपा द्वारा की जा रही जासूसी पकड़ी गई है। विपक्ष के नेताओं की गतिविधियों पर कैमरे से नजर रखना छोटा मुद्दा नहीं है क्योंकि विधानसभा के नियमों एवं परम्पराओं के अनुसार जब विधानसभा चल रही है तो उसी समय केवल विधानसभा अध्यक्ष का कन्ट्रोल रहता है अन्यथा जब विधानसभा नहीं चल रही है तो सदन और अन्य स्थान बराबर है, उस वक्त किसी भी गतिविधि पर विधानसभा अध्यक्ष को नजर रखने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में इस प्रकार के जासूसी कैमरे रहने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी पर बैठकर सदन नहीं चला सकते।

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान: भाजपा पर वोट चोरी का आरोप
ram