राजस्थान ग्रुप-डी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें तुरंत डाउनलोड

ram

नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को RSMSSB 4th Grade परीक्षा के एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार था, अब वे उम्मीदवार आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, आरएसएमएसएसबी की ओर से एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट recruitment rajsthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।

इस दिन होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से RSMSSB 4th Grade परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 19, 20 और 21 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 53749 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें। आधिकारिक अधिसूचना के तहत परीक्षा शुरू होने से पहले प्रवेश द्वार एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा वाले दिन तय समय पर पहुंचने का ही प्रयास करें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से RSMSSB 4th Grade भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment rajsthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *