अडाणी पावर बिहार में बिजली परियोजना के लिए 3 अरब डॉलर का करेगी निवेश

ram

नई दिल्‍ली। अडाणी पॉवर लिमिटेड बिहार में तीन अरब डॉलर (करीब 26,482 करोड़ रुपये) के निवेश से 2,400 मेगावाट का (अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल) अत्याधुनिक बिजली संयंत्र स्थापित करेगी। अडानी समूह की कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उसने बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड बीएसपीजीसीएल के साथ 25 साल के बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत राज्य के भागलपुर जिले के पीरपैंती में स्थापित होने वाली परियोजना से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। कंपनी ने बताया कि वह नए संयंत्र (800 मेगावाटx3) और इसके सहायक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन माडल के तहत लगभग 3 अरब यूएस डॉलर का निवेश करने की योजना है। कंपनी का लक्ष्य 60 महीनों में इन संयंत्रों को चालू करना है। अडानी पावर लिमिटेड ने 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की न्यूनतम आपूर्ति दर की पेशकश करके यह परियोजना हासिल की है। यह समझौता उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बीएसपीजीसीएल द्वारा अडानी पावर को अगस्त में जारी किए गए लेटर ऑफ अवार्ड के अतिरिक्त है। उल्‍लेखनीय है कि आडाणी पॉवर लिमिटेड अडानी समूह की कंपनी है, जो विद्युत ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित परियोजनाएं लगाती है। इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *