भीलवाड़ा : संकल्प जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं की एक्सपोजर विजिट

ram

भीलवाड़ा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया के निर्देशन में संकल्प हब के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तर पर ब्लॉक से आई किशोरी बालिकाओं को राजकीय कार्यालयों का एक्सपोजर विजिट में किशोरी बालिकाओ को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वन स्टॉप (सखी) सेन्टर का विजिट करवाया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र यादव ने किशोरी बालिकाओं को राजकॉन सिटीजन एप व 112 एवं 1098 एवं पॉक्सो एक्ट, कालिका बटालियन, गरिमा पेटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यादव ने किशोरी बालिकाओं को होने वाले अपराध से सजग रहने को कहा। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती राजकुमारी खोरवाल ने किशोरी बालिकाओं से संबंधित एनिमिया, पोषण के बारे में बताया व विभाग में संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता श्रीमती मीनल विजयवर्गीय व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण भांबी ने विभाग के अधीन संचालित (सखी) वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में किस प्रकार पीड़ित किशोरी बालिका व महिलायें परामर्श व आश्रय ले सकती है के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पोश अधिनियम 2013 तथा घरेलु हिंसा अधिनियम 2005, दहेज अधिनियम 1961 से संबंधित विषय पर महिलाओं से जुडे़ कानून की जानकारी प्रदान की गई। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती गंगा दाधीच ने महावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *