नाहरगढ। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ़ में बुधवार को शुरू हुई 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया। प्रधानाचार्य गोरधनलाल रैगर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पुरुषोत्तम नागर, अतिविशिष्ट अतिथि राजेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुकेश गर्ग, अश्वनी गर्ग, छात्रावास वार्डन अर्जुनलाल वर्मा, रिटायर्ड अध्यापक विजय शर्मा थे। सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 44 टीमों ने भाग लिया। तीन दिन तक छात्र छात्राओं के रोमांचक मैच हुए। प्रतियोगिताओं को लेकर बच्चों सहित खेलप्रेमियों में भारी उत्साह देखा गया।
ये टीमें रही विजेता- नाहरगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैचों में 17 वर्षीय छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरडा प्रथम, बकनपुरा द्वितीय, नाहरगढ तृतीय स्थान पर, 19 वर्ष छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसड़ा प्रथम, महात्मा गांधी स्कूल नाहरगढ द्वितीय, गोरधनपुरा तृतीय स्थान पर रही। वही 17 वर्ष छात्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ प्रथम, फतेहपुर द्वितीय, बकनपुरा तृतीय स्थान पर व 19 वर्ष छात्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज प्रथम, दिलोद हाथी द्वितीय, कलमंडा टीम तृतीय स्थान पर रही। अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजनों को लेकर कस्बेवासियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों सहित कस्बेवासी भी उपस्थित रहे।

नाहरगढ : 17 व 19 वर्षीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
ram