जयपुर: कौशल प्रशिक्षण से आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा – अध्यक्ष, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड -अध्यक्ष ने जोधपुर में आरएसएलडीसी कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

ram

जयापुर। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार ने गुरुवार को आरएसएलडीसी कौशल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित लघु भारती उद्योग सेंटर, जोधपुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों से संवाद कर उनकी राय जानी तथा कपड़े से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। श्री सुथार ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से युवाओं की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि कर उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं उसके परिणामों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर श्री घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महावीर चोपड़ा, प्रदेश पदाधिकारी श्री हरीश, जिला कौशल प्रबंधक श्री अर्जुन सुथार सहित लघु उद्योग भारती के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *