जोधपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे जनरल स्टोर डिपो जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सेमिनार का आयोजन, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी का जोधपुर दौरा

ram

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मनोज कुमार ने रेलकर्मचारियों से सुरक्षित रेल संचालन के लिए सतर्क रहते हुए सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ “हमारी साझा जिम्मेदारी” के साथ कार्य करने का आह्वान किया। केंद्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनरल स्टोर डिपो जोधपुर में आयोजित सतर्कता संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को सतर्क, समृद्ध और समर्थ बनाने के लिए विशेषकर सेवारत कार्मिकों को कार्यक्षेत्र में होने वाली गलतियों को सुधारते हुए निष्ठा और पारदर्शिता के साथ और हमारी साझा जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा ताकि रेलवे की छवि आमजन में सर्वश्रेष्ठ बनी रहे। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के सतर्कता दल ने जनरल स्टोर डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य निष्पादन तथा सुरक्षित रेल संचालन से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। संगोष्ठी में “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। अभियान के अंतर्गत 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, काव्यपाठ, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य हितधारकों को सतर्कता के प्रति जागरूक करना है। अंत में जोधपुर मंडल की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों ने सतर्कता अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ और हमारी साझा जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।
अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित- संगोष्ठी में मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर एवं यांत्रिक) मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक अशोक कुमार चौधरी, विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *