भीलवाड़ा। को भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो भीलवाड़ा की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। श्रम विभाग में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार और उसके चपरासी अशोक कुमार को 33 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया। दोनों पर फिक्स डिपॉजिट (एफडी) तुड़वाने की एवज में 50 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप है।
शिकायत पर खुला राज- सरदार नगर निवासी परिवादी ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसके साले की क्लेम एफडी तुड़वाने के लिए विभागीय अधिकारी ने अपने चपरासी के माध्यम से 50 हजार रुपए की मांग की। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद टीम ने योजना बनाई। इसी के तहत रंगे हाथ धर दबोचा व परिवादी को 33 हजार रुपए रिश्वत की राशि देकर ऑफिस भेजा गया। जैसे ही पैसों का लेन-देन हुआ, टीम को इशारा मिलते ही दबिश दी और अधिकारी व चपरासी दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई प्रचलित नियमों के तहत की जाएगी। इस ट्रैप से एक बार फिर साफ हुआ है कि भ्रष्टाचार की जड़ें गहराई से जमाए बैठी है।

भीलवाड़ा : श्रम विभाग का अधिकारी और चपरासी को 33 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
ram