छोटीखाटू। शहर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में आगामी 17 सितम्बर को संपूर्ण देशभर में एक साथ आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2.0 का बैनर अनावरण आज जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पोस्टर विमोचन किया। कार्यक्रम में युवक परिषद मंत्री दीपक बेताला, कोषाध्यक्ष देवांग फुलफगर, धीरज सेठिया, भागचंद सेठिया एवं विकाश सेठिया सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में समाज की सक्रिय भागीदारी सराहनीय है तथा प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा और कहा “रक्तदान जीवनदान“ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान न केवल मानवता की सेवा है बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणादायी आदर्श भी है। मंत्री दीपक बेताला ने बताया यह रक्तदान शिविर छोटीखाटू तेरापंथ जैन सभा भवन 17 सितम्बर को किया जायेगा जिसमें युवक परिषद की टीम और अन्य द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

छोटी खाटू में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 2.0 का पोस्टर विमोचन
ram