डीडवाना। स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी जतनपुरा के छात्र-छात्राओं ने 69 वीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कई पदक प्राप्त किये।प्रतियोगिता में सुहाना खान खुशी मोहम्मद ने गोल्ड मेडल पदक,अफसीन बानो,अलवीरा बानु, आलिया-खानम, फरियाद खान, मोनिष खान, शोहराब खान ने सिल्वर पदक शबनम ने ब्रान्ज कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामडोदा में हुआ,प्रधानाचार्य लिखमाराम मण्डीवाल ने बताया कि शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार स्वामी द्वारा नियमित रूप से अभ्यास का परिणाम है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य लिखमाराम,व्याख्याता अकबर खान वरिष्ठ अध्यापक भंवर सिंह, महबूब अली खान, प्रहलाद राम,अध्यापक महबूब खान, प्रशान्त, आमिर खान, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार स्वामी सहित ग्रामीण जनों ने खुशी जाहिर की है।

डीडवाना : भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में छोटी बेरी के छात्र-छात्राओं में जीते मेडल
ram