डीडवाना। शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक गोवंश की मौत हो जाने का मामला सामने आया है,जिस तरह शहर में कई जगह विद्युत विभाग की डीपी लगी हुई है,इन डीपीओ के चारों तरफ किसी भी तरह की कोई दीवारें नहीं है,कई जगह दिवारी बनी हुई है,तो वह टूट चुकी है,वहीं कई जगह ऐसी है,जहां दीवारों के छोटी सी जगह पर गेट की भी आवश्यकता है,लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा लगातार अपनी लापरवाही बरती जा रही है,कोई उचित समाधान नहीं किया जा रहा है,विद्युत करंट की चपेट में आकर गोवंश की मौत हुई है,शहर के पुरानी गोपाल गौशाला के सामने विद्युत विभाग की डीपी लगी हुई है, इस डीपी के बाहर कीचड़ भी जमा हुआ है,साथ ही एक छोटा सा रास्ता भी इस डीपी की दीवार में बना हुआ है, चारों तरफ चारदीवारी है,लेकिन छोटे से रास्ते में एक गोवंश अंदर चला गया अंदर जाते ही गोवश को करंट लग गया,करंट लगने की वजह से गोवंश की मृत्यु हो गई,गोवश की मृत्यु होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर परिषद को दी,जब नगर परिषद के ठेकेदार ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर करंट की चपेट में आकर गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी,विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है,पूर्व में भी ऐसी 2,4 घटनाएं हो चुकी है,लेकिन फिर भी विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

डीडवाना : विद्युत विभाग की लापरवाही से गोवंश की गई जान, जगह-जगह खुली पड़ी विद्युत विभाग की डीपी, करंट लगने की वजह से हुई गोवश की मौत
ram