जयपुर। प्रमुख शासन सचिव – नगरीय विकास विभाग एवं जयपुर विकास आयुक्त देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 214वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बजट घोषणा वित्तिय वर्ष 2023-2024 के अनुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय आमेर जयपुर उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर को भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के चार रीजनल कार्यालयों हेतु ग्राम बडी का खेडा तहसील सांगानेर, ग्राम काठावाला तह. चाकसू, हाथोज करधनी विस्तार योजना एवं ग्राम अचरोल तहसील आमेर में भूमि आरक्षित किये जाने का निर्णय लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जमवारामगढ क्रमोन्नत राजकीय उप जिला चिकित्सालय, जमवारामगढ को नवीन भवन निर्माण हेतु जविप्रा की अनुमोदित योजना जमवारामगढ फार्म हाउस योजना में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। राजकीय महाविद्यालय कानोता को स्थाई भवन निर्माण हेतु जविप्रा की आवासीय योजना पीताम्बरा के सी-ब्लॉक में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। नवीन पुलिस चौकी, बेगस तहत पुलिस थाना बगरू (पश्चिम) जयपुर में प्रशासनिक भवन निर्माण करने हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत- चतुर्थ जविप्रा, जयपुर को जविप्रा की नॉलेज सिटी साउथ चित्तौड़ा में विद्युतीकरण कार्य के लिये विद्युत सब स्टेशन हेतु भूमि आवंटन/आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। लखबीर पुत्र ग्यारसीलाल (शौर्य चक्रधारी), पवन कुमार यादव पुत्र चन्दगी राम यादव (कीर्ति चक्रधारी), मनभर देवी पत्नि शहीद बन्ने सिंह गुर्जर (शौर्य चक्रधारी), सु दीपा मलीक पुत्री कर्नल बी.के. नागपाल (अर्जुन अवार्ड), सु अनिता देवी पत्नि शहीद अजीत सिंह (शौर्य चक्रधारी), मैडल धारक (औलम्पिक्स/पैरा औलम्पिक्स में पदक, एशियाड/कौमनवेल्थ में पदक), राष्ट्रपति अवार्डी व स्वतंत्रता सैनानी को राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम 17-ए के तहत् जविप्रा की गोविन्द विहार आवासीय योजना में 216 व.मी. क्षेत्रफल के उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में से लॉटरी के माध्यम से भूखण्ड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। रोबिना सैन पत्नी मेजर स्व. रतन कुमार सैन शौर्य चक्र पुरूस्कार विजेता को गैलेन्ट्री अवार्डस धारकों (परमवीर चक्र/महावीर चक्र/वीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, कीर्ति चक्र) एवं मैडल धारकों (औलम्पिक्स/पैरा औल्क्पिक में पदक, एशियाड/कौमनवेल्थ) में राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम 17-ए के तहत् जविप्रा की आवासीय योजना मोहनलाल सुखाडिया नगर के 162.00 व.मी. क्षेत्रफल उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में से अवार्डधारक को भूखण्ड आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

जयपुर: भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक
ram