भीलवाड़ा। शहर में विगत दिनों अपने ही दोस्त की गला काटकर ह्त्या कर देने वाले रणवीर सिंह को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पूर्व पुलिस उसे कलेक्ट्रेट से पैदल ही कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट पहुँचते ही उसे देखने के लिए वहां मौजूद वकीलों और लोगों का मजमा लग गया। इस दौरान पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे। सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी रणबीर सिंह की दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है। जिसके तहत उससे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के साथ ही वारदात को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। विदित रहे कि आजाद नगर निवासी और फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कमलेश सुथार की शनिवार रात ओम नगर में आरोपी रणवीर सिंह ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार रणवीर कमलेश द्वारा उसकी मां को फोन किये जाने से नाराज था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने वारदात में लिप्त आरोपी रणवीर सिंह को उसी रात डीटेन कर घायल होने के इस कारण अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसे डिस्चार्ज मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया।

भीलवाड़ा : कमलेश सुथार हत्याकांड के आरोपी रणवीर सिंह को 2 दिन की पुलिस रिमांड, आरोपी को कोर्ट में पैदल लेकर पहुंची पुलिस, देखने वालों का लगा मजमा
ram