निम्बाहेड़ा । विगत कई सालों से खराब हो चुके निम्बाहेड़ा मंगलावड़ रोड़ की संबंधित विभाग द्वारा सुध नहीं लेनें से क्षेत्र की एक ज्वलन्त समस्या होकर जनता मे काफी रोष व्याप्त हैं, कंडम हो चुके उक्त मार्ग पर रोजाना एक्सीडेण्ट हो रहे हैं, जिस पर एडवोकेट निषान्त मेहता एवं विजय काबरा पुर्व पार्षद नगरपालिका निम्बाहेड़ा ने माननीय अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष, अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति निम्बाहेड़ा के समक्ष मय क्षतिग्रस्त मार्ग के फोटोग्राफ्स पेष कर न्यायालय को बताया कि प्र्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएसआडीसी लिमिटेड राजस्थान स्टेट हाईवे सड़क निर्माण रखरखाव संचालन एवं टोल संगृहण कार्य करती हैं तथा निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ रोड़ विपक्षी सं 1 उदयपुर युनिट के अधीन होकर उक्त मार्ग पर टोल संगृहण एवं रोड़ के रखरखाव आदि कार्य करती हैं, दिगर विपक्षीगण पीडब्ल्युडी, व नगर परिषद क्षैत्र मे कमीश्नर का भी उनके कृतव्यानुसार आमजन राहगीरांे को यातायात हेतु सुगम मार्ग उपलब्ध करानें की जवाबदेही हैं परंतु काफी समय से उक्त मार्ग का सुधार नहीं किया गया, सही रख-रखाव के अभाव मे आये दिन रोजाना एक्सीडेण्ट हो रहे होकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं, तथा रास्तों की पुनः मरम्मत नहीं की जा रही हैं, जिससे आवागमन मे भारी बाधा पेदा हो रही हैं, तथा टुटे पड़े हुए रोड़ पर मिट्टी के साथ-साथ पत्थर बिखरे हुए पड़े हैं जिससे भारी लोक उपताप फैल रहा हैं ,वर्तमान मे उक्त मार्ग पुरा टुटा हुआ हैं, निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ के लगभग 35 किलोमीटर मे लगभग 100 जगह बहुत बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए हैं, उक्त मार्ग पर गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं उक्त निम्बाहेड़ा मगलवाड़ रोड़ पर निरतर पथकर टोल वसुला जा रहा हैं जबकि मौके पर टुटा हुआ रोड़ हैं, विपक्षीगण का यह कठोर दायित्व वे राहगीरों के लिये सुगम आवागमन के लिये मार्ग का सही रख-रखाव रखे समय-समय मरम्मत करावें, परत विपक्षीगण के उपरोक्तानसार उपेक्षापूर्ण कृत्य से प्रार्थीगण सहित हजारों व्यक्ति हेरान व परेषान हैं, उक्त टुटे हुए जानलेवा जर्जर रोड़ पर टोलटेक्स वसुलना कत्तई न्यायपूर्ण नहीं हैं, टोलटेक्स से आम आदमी अपनें आपको ठगा हुआ महसुस कर रहा हैं; राहगीरों द्वारा टुटेहुए रोड़ बाबत् षिकायत या आपत्ति की जाती हैं तो उल्टा टोल नाके पर उनके साथ मे पिटाई की जाती हैं, राहगीर वाहन चालक चाहे निम्बाहेड़ा, एमपी का हो साकरिया बाईपास, ढ़ोरिया, चिकारड़ा, नपानिया, निकुम्भ, मे एक्सीडेण्ट की प्रबल संभावनाएं बनी हुई हैं, बार-बार खड्डो मे गिरनें से व लगनें से राहगीर दूपहिया वाहन से गिरनें से चोटिल हो रहे हैैैैैै, बड़े पत्थरों के कारण फोरव्हीलर वाहनों के नीचे से आॅईलचेम्बर क्षतिग्रस्त होनंे के वाहन के ईंजन को नुकसान हो रहे हैं साथ ही टायर्स मे कट लगना व पंक्चर होना आम बात हो गयी हैं, उक्त उक्त समस्याओं के लिये संबंधित विभाग व प्रषासन को बार-बार षिकायत एवं ज्ञापन भी दिये परंतु विपक्षीगण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं । उक्त मार्ग पर निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ की दुरी तय करनें के लिये कई बार बीमार व्यक्ति की आपातकालिन स्थिति होनें की स्थिति मे विकट स्थिति उत्पन्न हो जाति हैं, कई बार चित्तौड़गढ़ होकर मंगलवाड़ जाना पड़ता हैं, विपक्षीगण के उपेक्षापूर्ण कृत्य से राहगीरों के लिये आसन्न संकट पैदा हो गया होकर यह वर्तमान परिप्रेक्ष मे अत्यंत ज्वलन्त समस्या होकर सभी लोग परेषान हैं, सोषल मिडिया पर भी उक्त समस्या को रोजाना उठाया जाता हैं पंरतु विपक्षीगण द्वारा ध्यान नहीं देनें के कारण आम आदमे सकते मे हैं । जिस पर विपक्षीगणों को तुरंत प्रभाव से उक्त मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करें तथा एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करे ,न्यूसंेस नहीं फैले, तथा जगह-जगह नियमानुसार बोर्ड लगावें जिससे आम जनता को विभाग का नाम, कार्य की अवधि लागत, ठेकेदार का नाम आदि का पता लग सकें, जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता टोलटेक्स नहीं वसुलनें की मांग की हैं। बहरहाल न्यायालय द्वारा याचिकाकर्ता एडवोकेट निषान्त मेहता एवं विजय काबरा पुर्व पार्षद नगर पालिका निम्बाहेड़ा की याचिका एडमिट करते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरएसआरडीसी लिमिटेड उदयपुर, जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, कमीष्नर नगर परिषद निम्बाहेड़ा एवं अधिक्षाषि अभियंता पीडब्ल्युडी विभाग निम्बाहेड़ा को नोटिस जारी किया गया हैं ।

निम्बाहेड़ा : क्षतिगृस्त मार्ग पर रोड़ टोल वसुलनें पर न्यायालय मे जनहित याचिका दायर
ram