छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम रामसिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वीं जिला स्तरीय सॉफटबॉल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजेयता खिलाड़ी को प्रमाण पत्र व मेमोंटो देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार चौहान ने बताया छात्र वर्ग में प्रथम राउमावि शिवदान पुरा, द्वितीय श्री रानाबाई विद्यापीठ उमावि गुलर, तृतीय राउमावि लोरोली खुर्द और छात्रा वर्ग प्रथम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शेरानी आबाद, द्वितीय राउमावि लोरोली खुर्द, तृतीय राउमावि रामसिया रही सभी टीमों व टीमो प्रभारी को मेमोटो और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सेठ व भामाशाह चम्पालाल, सत्यनारायण वैष्णव, गोविन्द लाल गौड़, सांवर सिंह, श्रवणराम, रूपचंद, चैनाराम सहित अन्य ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ मौजुद रहा।

छोटीखाटू : रामसिया में सॉफटबॉल प्रतियोगिता समपन्न
ram