जयपुर। दौसा जिला प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बेहतर तैयारी कर ‘गांव चलो’, ‘शहर चलो’ एवं सहकारिता सदस्यता अभियान के माध्यम से आमजन तक कल्याणकारी योजनाओं एवं आधारभूत सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाएं। श्री देथा ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ इन अभियानों की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल के रूप में आगामी 18 सितम्बर से ‘गांव चलो’ अभियान, 15 सितम्बर से ‘शहर चलो’ अभियान एवं 2 अक्टूबर से सहकारिता सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्पष्ट मंशा है कि इन अभियानों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। उनके जरूरी कार्य ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही हो जाएं और आधारभूत सुविधाओं का उन्हें समुचित लाभ मिले। हमें इसी सोच के साथ इन अभियानों के दौरान कार्य कर आमजन को राहत पहुंचानी है। प्रभारी सचिव ने कहा कि ‘गांव चलो’ अभियान के तहत 18 सितम्बर से सप्ताह के गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को हर पंचायत समिति की दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाने हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार हो। प्री-शिविर लगाकर कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लोगों को चिह्नित करें, ताकि अभियान के दौरान हर जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके। उसके बाद इनकी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए नियमित फॉलोअप करें। इस दौरान राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाएं। पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना से लाभान्वित करें। क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का सर्वे, स्वामित्व योजना के पट्टे, बिजली खंभों के तार टाइट करने एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की केवाईसी एवं आधार सीडिंग सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के कार्य प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘शहर चलो’ अभियान के दौरान शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए वृहद स्तर पर साफ-सफाई, सड़क मरम्मत एवं पेच वर्क, चौराहों, डिवाइडरों, पार्कों एवं अन्य स्थानों पर सौन्दर्यकरण, नई स्ट्रीट लाइटें लगाने एवं दुरुस्तीकरण, नालियों की मरम्मत एवं आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही करें। साथ ही, पट्टे जारी करने, सुगमता से टेक्स जमा करने एवं व्यक्तिगत कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को फायदा पहुंचाएं। उन्होंने 2 अक्टूबर से चलने वाले सहकारिता सदस्यता अभियान के दौरान घाटे में चल रही कमजोर सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत कर पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए। नए सहकारी सदस्य बनाने पर चर्चा करते हुए उन्होंने महिलाओं एवं युवाओं को सहकारिता से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राजीविका की लखपति दीदी एवं ड्रोन दीदी को सहकारी समितियों से जोड़ें। प्रभारी सचिव ने बारिश से खरीफ फसलों पर हुए असर पर चर्चा करते हुए नुकसान की शीघ्र सर्वे रिपोर्ट तैयार करने, बीमित फसलों के खराबे का उचित मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही करने एवं तीव्र गति से गिरदावरी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतते हुए दवाओं सहित अन्य सभी चिकित्सा सुविधाओं के समुचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए।

दौसा: ‘गांव चलो’, ‘शहर चलो’ एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों की समीक्षा— शिविरों की बेहतर तैयारी कर कल्याणकारी योजनाओं एवं आधारभूत सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाएं— दौसा प्रभारी सचिव
ram