करौली: मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है राज्य सरकार — गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने करौली के मामचारी में जलभराव क्षेत्र का किया निरीक्षण कृषकों से संवाद कर फसल खराबे की स्थिति का जमीनी स्तर पर लिया जायजा

ram

जयपुर। गृह राज्य मंत्री व करौली जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं जिला प्रभारी सचिव श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने शनिवार को करौली के मामचारी में वर्षाजनित क्षेत्रों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण हुए फसल खराबे का निरीक्षण किया व कृषकों से बात कर नुकसान के मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाने के लिए आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में राज्य सरकार ग्रामीणों एवं कृषकों के साथ खडी है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना व त्वरित निस्तारण के लिए आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा की पानी की निकासी प्रशासन की प्राथमिकता है एवं जहां-जहां अवरोध या अतिक्रमण के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने आवश्यक सेवाओं जैसे पानी, भोजन, चिकित्सा, बिजली, आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए पंचायती राज, शिक्षा, चिकित्सा, रसद, सानिवि, पीएचईडी, विद्युत, नागरिक सुरक्षा, पुलिस, पशुपालन, राजस्व, महिला एवं बाल विकास सहित समस्त विभाग के अधिकारियोेें को निर्देशित किया। न्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें की ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों और उनके मवेशियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़। इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *