जालोर : बचाव एवं राहत कार्यों के हो पुख्ता इंतजाम – जिला कलक्टर, पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ली बैठक

ram

जालोर। जिला कलक्टर प्रदीप के. गांवडे ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन एवं राहत-बचाव कार्यों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिवृष्टि के मद्देनजर प्रशासन को हर स्तर पर सतर्क और तत्पर रहना आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। जिला कलक्टर ने आज 2 बजे जवाई बांध के गेट खोले जाने तथा मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों के लिए आवश्यक संसधानों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि आमजन को समय पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं मुनादी कराकर जागरूक किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए राहत एवं सुरक्षा कार्यों को सुनिश्चित करने तथा आश्रय स्थलों का चिन्हिकरण, आपात स्थिति में प्रभावितों के लिए समय पर चिकित्सा, भोजन एवं आश्रय की सुविधा सुनिश्चित करते हुए जानमाल की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने संबंधित एसएचओ को उपखण्ड अधिकारियों से समन्वय रखते हुए बहते हुए रपटो एवं नालों पर पुलिस कार्मिकों को नियुक्त करने तथा आमजन को बहाव क्षेत्रों में नहीं जाने लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंदबरा परमार, पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन उपस्थित रहे तथा उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *