फलोदी में दो स्थानों पर अवैध बकरा मंडियों का संचालन, बंद करवाने की मांग तेज, एडीएम को सौंपा ज्ञापन, जाम्बा चौराहे और लोर्डिया मार्ग पर मंडी से यातायात व शांति व्यवस्था प्रभावित

ram

फलोदी। शहर में अवैध बकरा मंडियों के संचालन से आमजन परेशान हैं, नागरिकों ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर एन एच 11 बीकानेर रोड पर जाम्बा चौराहे के पास और स्टेट हाइवे पर हाउसिंग बोर्ड से आगे लोर्डिया मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास चल रही अवैध मंडियों को तत्काल बंद करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि जाम्बा चौराहे पर शालू मोहम्मद पुत्र आलम खां द्वारा गोट फार्म नाम से मंडी चलाई जा रही है, जबकि उक्त भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु रूपांतरित है। इसी तरह लोर्डिया मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप भी बिना अनुमति बकरा मंडी संचालित हो रही है।
यातायात बाधित, दुर्घटना की आशंका- नागरिकों ने बताया कि दोनों स्थान हाईवे पर स्थित हैं, जहां पहले से ही भारी ट्रैफिक रहता है। मंडियों के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। साथ ही 8 से अधिक दुकानों के संचालन से शोरगुल और अशांति का माहौल भी बना रहता है।
अनुमति भी जारी नहीं- ज्ञापन में कहा गया कि नगर परिषद ने इन मंडियों की कोई अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद अवैध रूप से कारोबार चल रहा है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
त्वरित कार्रवाई की मांग- नागरिकों ने प्रशासन से निवेदन किया कि दोनों अवैध बकरा मंडियों को तुरंत बंद कराया जाए, ताकि शांति व यातायात व्यवस्था कायम रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *