कोटा : प्रभारी सचिव ने अतिवृष्टि से जिले में हुए नुकसान की ली जानकारी, एसडीआरएफ के तहत सहायता के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजने के दिए निर्देश

ram

कोटा। शासन सचिव सहकारिता एवं कोटा जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि कोटा जिले में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा एसडीआरएफ के तहत दिलाने के लिए सभी नॉर्म्स को फॉलो करते हुए तैयार प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं ताकि जिन्हें नुकसान हुआ है उन्हें समय पर आर्थिक मिल सके। उन्होंने अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे, जन-धन एवं पशुधन की हानि तथा घरों को हुए नुकसान के बारे में जिला कलक्टर से जानकारी ली। प्रभारी सचिव शुक्रवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया ने बताया कि 21 एवं 22 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के कारण दीगोद, इटावा एवं सुल्तानपुर तहसीलों के साथ ही कोटा शहर के कुछ निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी। समय पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सेना की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से जनहानि एवं पशुधन के साथ ही फसलों को हुए को हुए नुकसान का सर्वे कर एसडीआरएफ के तहत सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने बताया कि जर्जर सरकारी भवनों का सर्वे करवा लिया गया है। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव बनवाकर एसडीआरएफ के तहत सहायता के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि 1059 स्कूल बिल्डिंग में से 44 बिल्कुल जर्जर पाई गई हैं जिन्हें गिराया जाएगा। इन भवनों में चलने वाले स्कूल दूसरी जगह शिफ्ट किए गए हैं। 2052 कमरे जर्जर पाए गए जिन्हें सील कर दिया गया है। इसके अलावा 341 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी मरम्मत की आवश्यकता है। साथ ही, अन्य सरकारी भवनों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
हरियालो राजस्थान अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति- प्रभारी सचिव ने केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना की प्रगति, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण के लक्ष्यों की प्राप्ति, पंच गौरव अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई कार्य योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
गांव चलो अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन हो- प्रभारी सचिव ने सितंबर माह में शुरू हो रहे गांव चलो अभियान एवं शहर चलो अभियान के तहत अधिकारियों को फील्ड में जाकर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली- प्रभारी सचिव ने अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अनंत चतुर्दशी शोभा यात्रा के मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में करीब 100 अखाड़े एवं 200 से अधिक झांकियां शामिल होंगी। अधिकारियों ने बताया कि शोभा यात्रा मार्ग पर तारों को ऊंचा करवाया गया है, नालियों को कवर कर दिया गया है, सड़कों पर गड्ढे भरवा दिए गए हैं। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस आराधना चौहान, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवाडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, नगर निगम उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी, केडीए सचिव कुशल कोठारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *