भीलवाड़ा। लोकसभा के सचेतक एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज सवेरे मेवाड़ मिल से पांडु नाले तक सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। पुलिस लाइन में आयोजित शिलान्यास समारोह में अग्रवाल ने कहा कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि नगर चहुमुंखी विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।सड़क के 100फिट चौड़ा होना से क्षेत्र की जलभराव की समस्या से भी क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी । क्षेत्र में न्यास के मास्टर प्लान के तहत 100 फिट रोड,नाला निर्माण एवं विद्युत शिफ्टिंग सहित अन्य विकास कार्यों पर 467.55 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। समारोह में नगर निगम महापौर राकेश पाठक ,जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ,न्यास सचिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा : शहर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी – कोठारी
ram