जयपुर। श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को जोधपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष वातानुकूलित रेलगाड़ी को देवस्थान एवं पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष रेलगाड़ी पाली और जवाई बांध होते हुए रामेश्वरम व मदुरई पहुंचेगी, जहां वरिष्ठ नागरिक पावन देवस्थलों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यात्रा में जोधपुर से 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए, जबकि पाली से 200 और जवाई बांध से 126 श्रद्धालु इस आध्यात्मिक सफर से जुड़े। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि वृद्धावस्था में देवदर्शन का अवसर मिलना किसी जीवन सौभाग्य से कम नहीं है। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री जी को ‘श्रवण पुत्र’ की उपमा देते हुए कहा कि वे बुजुर्गों की सेवा और सम्मान की भावना के साथ वातानुकूलित ट्रेन द्वारा सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा का विशेष प्रबंध करवा रहे हैं। यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं में उल्लास और भक्ति का विशेष भाव देखने को मिला। भावविभोर होकर वे रामेश्वरम दर्शन के लिए रवाना हुए और मुख्यमंत्री जी सहित राज्य सरकार का हृदय से धन्यवाद किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री लक्ष्मीनारायण सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जोधपुर : वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी रामेश्वरम के लिए रवाना— 300 से अधिक श्रद्धालु जोधपुर से हुए सवार, पाली और जवाई बांध से भी जुड़ी आस्था की डोर —देवस्थान मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ram