निंबाहेड़ा । राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर एनएसयूआई निंबाहेड़ा कार्यकारिणी की हुई घोषणा । राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा से एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ एवं चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष कन्हैया वैष्णव ने एनएसयूआई निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष की घोषणा करते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर दीपक धाकड़ , ब्लॉक अध्यक्ष पद पर भंवर सिंह शक्तावत एवं नगर अध्यक्ष पद पर राहुल सैन की नियुक्ति की गई है। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सभी नवनियुक अध्यक्षगणों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आमजन तक पहुंचाने तथा कांग्रेस संगठन को मजबूती देने हेतु कार्य करने का आव्हान किया है।

निम्बाहेड़ा : पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष की हुई घोषणा
ram