जोधपुर: जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजित -महान शिक्षक ही महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं- श्री पटेल

ram

जयपुर। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालोरी गेट जोधपुर में आयोजित हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज का दिन शिक्षकों के सम्मान और उनकी महत्वपूर्ण सामाजिक भूमिका को मान्यता देने के लिए समर्पित एक उत्सव है। उन्होंने कहा यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात दार्शनिक एवं विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। श्री पटेल ने डॉ. राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि वे शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त साधन मानते थे। उन्होंने कहा कि महान शिक्षक ही महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत 2047’ को साकार करने में हमारे शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा यह दिवस शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। श्री पटेल ने कहा इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन और आदर्शों के अनुरूप एक सशक्त और संस्कारित राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

शिक्षक केवल ज्ञान प्रदाता नहीं बल्कि आदर्श मार्गदर्शक – सांसद श्री गहलोत
राज्य सभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान प्रदाता नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कारों और आदर्शों के मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा गुरु-शिष्य परंपरा हमारी संस्कृति की आत्मा है।

शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला- विधायक श्री भंसाली
विधायक श्री अतुल भंसाली ने कहा शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उनका मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों को सही दिशा और मूल्यों से जोड़ता है। उन्होंने कहा शिक्षकों के बिना जीवन अधूरा है और उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

इन शिक्षकों को मिला सम्मान
इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 वर्ग में राउमावि कड़वड़ से श्री भागीरथ विश्नोई,कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउमावि रूड़कली से श्रीमती दीपा पटेल और राउप्रावि जोगराज नगर (बालेसर) से वरिष्ठ प्रबोधक श्री दोलतसिंह को सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिम्मत सिंह तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिक्षा श्री ओम सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (जोधपुर शहर) श्रीमती रजनी शेखावत सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *