मौलासर। डीडवाना कुचामन सिटी जिले सहित आस -पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश खरीफ सीजन की फसलों पर आफ़त बनकर बरस रही हैं । मानसून के दूसरे चरण में लगातार हो रही झमाझम बरसात से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और तो और दूसरे तरफ अधिक बारिश से किसानों की फसलें हों रहीं हैं चौपट।

मौलासर : आफत की बरसात ने फेरा अरमानो पर पानी
ram