छोटीखाटू। तहसील के मदरसा निजामिया इस्लामिया में 1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। प्रातः 7 बजे छोटे छोटे व युवाओं ने इस्लामी झंडों के जुलूस मोहम्मदी निकाला गया। मदरसा निजामिया इस्लामिया व दरगाह से प्रारंभ कर अंहिसा, बड़ला बाजार, गोल बिल्डींग, कबूला बास, सुनारों का मोहल्ला, सदर बाजार, नाहर चबूतरा, बस स्टैण्ड सहित अन्य मुख्य मार्गो से होते हुए पीर साहब दरगाह पंहुचे। हिन्दू भाईयों ने भाई चारे का संदेश देते हुए मुस्लिम भाईयों पर फूलों की वर्षा की। कबूला बास स्थित मदरसे में जुलूस में समलित भाईयों को जूस पानी की व्यवस्था की साथ ही दरगाह में खाने की व्यवस्था की गई। मदरसा निजामिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयर मेन रणवीर सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़ व अन्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में भाईचारे के साथ रहना चाहिए और मोहम्मद साब के आदर्शों का पालन करना चाहिए। वही कार्यक्रम में मदरसे में परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और साथ में समाज के अन्य लोगो को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने मदरसा, मस्जिद व अन्य सामाजिक हित कार्य में सहयोग किया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने नातिया कलाम भी पेश किए। मौलाना सहाबुदीन ने मोहम्मद साब की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके सिद्धान्तों पर चलने की बात कही। मौलाना शमीम सा ने कहा सादगी के साथ जीना और कमजोरों की मदद करना चाहिए जैसे मोहम्मद साब करते थे। इस अवसर पर समाज सेवी सरवर कुरेशी, युसुफ छींपा, सदीक लुहार, सिकन्दर खान शेरानी, अफजल गैसावत, कालु लुहार, कासम अली, अबरार कुरैशी, उस्मान लीलगर, खुर्शीद साई, हबीब स्या ठेकेदार, रमजान खान खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई मय जाप्ता सहित अन्य पुरूष महिला उपस्थित रहे।
इनका किया सम्मान – शाहिद हुसैन पुत्र कासम अली 87.50 प्रतिशत, निशा बानो पुत्र अब्दुल रशीद शाह 85.75 प्रतिशत, मो. अफजल पुत्र अ. गफार 82.50 प्रतिशत, मो. सलमान पुत्र अब्दुल रशीद शाह, मो. आसिफ पुत्र मोहम्मद युसूफ, मो. फरीद पुत्र मोहम्मद रमजान शेख, अलवीरा बानो पुत्र अब्दुल रज्जाक, आलिया बानो पुत्र अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद अहसान पुत्र मोहम्मद आरिफ को मेमोटो देकर सम्मानित किया।

छोटीखाटू में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
ram