फलोदी। जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया के निर्देशन में जिलेभर में विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया गया। पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 3 सितंबर को जिले के सभी थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। अभियान के दौरान कुल 60 वाहन सीज किए गए तथा 87 कार्यवाहियां की गईं। कार्यवाही में सबसे अधिक बिना नंबरी वाहन और आगे लोहे के बम्पर लगे बोलेरो केम्पर पुलिस की पकड़ में आए। फलोदी पुलिस ने बिना नंबरी कुल 19 वाहन सीज किए। वहीं 40 बोलेरो केम्पर गाड़ियों पर आगे बम्पर लगाने पर कार्रवाई कर उन्हें सीज किया गया। इसके अलावा पटाखे जैसी आवाज करने वाली एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई। अलग-अलग मामलों में यातायात नियम तोड़ने पर 28 चालान बनाए गए। सर्किलवार आंकड़ों में वृत फलोदी में 56 कार्यवाहियां, जबकि वृत लोहावट में 32 कार्यवाहियां की गईं। कुल मिलाकर 88 कार्यवाहियों के जरिए पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है। एसपी कंवरिया ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। अपने वाहनों पर पंजीकरण नंबर अवश्य अंकित करवाएं और गाड़ियों के आगे-पीछे लोहे के गॉटर नहीं लगाएं। पुलिस की यह सख्ती सड़क हादसों में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी रहेगी।

फलोदी पुलिस की सख्ती : 60 वाहन सीज, 87 कार्यवाही, बिना नंबरी व बम्पर लगे वाहनों पर गिरी गाज, एसपी ने आमजन से नियम पालन की अपील
ram