फलोदी। महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 69वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में रेनबो पब्लिक स्कूल फलोदी, यूरो किड्स स्कूल फलोदी, गवर्नमेंट स्कूल आमला, हैंडिस स्कूल देनोक, श्री लक्ष्मण मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी तथा मेज़बान महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश रंगा ( पूर्व कमिश्नर जीएसटी विभाग) और विक्रमसिंह आमला रहे। विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद ध्वजारोहण और शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें दिनेश रंगा ने छात्राओं को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में रंगा ने कहा कि— “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। छात्राओं को चाहिए कि वे खेलों में पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ भाग लें। तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताएँ आत्मविश्वास, धैर्य और एकाग्रता विकसित करने में सहायक होती हैं।” प्रतियोगिता का संचालन उत्साह और जोश के बीच हुआ। विद्यालय की निदेशक नीरज कँवर शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 7 सितम्बर को रेनबो पब्लिक स्कूल फलोदी में होगा।

फलोदी : छात्राओं ने तीरंदाजी में आज़माई निशानेबाज़ी, 69 वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में, स 7 को होगा समापन
ram