जयपुर: उपजिला एवं ट्रोमा अस्पताल शाहपुरा के लिए नवीन भूमि चयनित – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

ram

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि उपजिला एवं ट्रोमा अस्पताल शाहपुरा के भवन निर्माण के लिए पूर्व में आवंटित भूमि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण नवीन भूमि का चयन किया गया है। यह भूमि घनी आबादी के बीच है तथा लोगों के लिए पहुंच की दृष्टि से उपयोगी है। इसके अलावा नेशनल हाइवे बाईपास से इसकी दूरी मात्र 500 मीटर है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत उप जिला अस्पताल शाहपुरा 30 जुलाई 2021 को स्वीकृत हुआ था। इसके बाद वर्ष 2023-24 के बजट घोषणा के तहत यहां 3 मई 2023 को ट्रोमा सेंटर स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानकों के अनुसार ट्रोमा सेंटर तथा उपजिला अस्पताल एक ही स्थान पर एक साथ होना चाहिये और उसके लिए न्यूनतम 2.4 हैक्टेयर भूमि आवश्यक है। उपजिला अस्पताल स्वीकृत होने के 1 साल 7 माह बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 23 फरवरी 2023 को 1.50 हैक्टेयर जमीन आवंटित की गई, जो कि नॉर्म्स से कम थी। इसके अलावा इस जमीन के नगरपालिका की सीमा से बाहर होने के कारण लोगों द्वारा भी इसका विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि उपजिला एवं ट्रोमा अस्पताल शाहपुरा के लिए चयनित नई भूमि 2.4 हैक्टेयर है। यह यूडीएच की जमीन है। इसका डीएलबी नोटिफीकेशन जारी हो चुका है तथा लैण्ड यूज परिवर्तन की प्रक्रिया जारी है। इससे पहले विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा (जयपुर) के उप जिला एवं ट्रोमा अस्पताल शाहपुरा की आवंटित भूमि पर निर्माण के लिए ई-निविदा संख्या 07/2025-26 दिनांक 28 मई 2025 को जारी हो चुकी थी। लेकिन आवंटित भूमि का क्षेत्रफल कम होने व दूरी अधिक होने के कारण उक्त भूमि पर भवन निर्माण आमजन हेतु अधिक उपयोगी नही होने के कारण अन्य जगह पर्याप्त एवं उपयुक्त भूमि पर निर्माण करवाए जाने की मांग के कारण निविदा निरस्त की गई।उन्होंने कहा कि उप जिला एवं ट्रोमा अस्पताल शाहपुरा हेतु पर्याप्त एवं उपयुक्त भूमि आवंटन पश्चात पुन: निविदा जारी कर भवन निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। नवीन भूमि के आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सिंह ने कहा कि ट्रोमा अस्पताल शाहपुरा हेतु पर्याप्त एवं उपयुक्त भूमि आंवटन नही होने के कारण भवन निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है। उपयुक्त भूमि आंवटन पश्चात पुन: निविदा जारी कर भवन निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *