चित्तौड़गढ़ : सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

ram

चित्तौड़गढ़। सुविख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर बुधवार रात्रि को भक्ति, श्रद्धा एवं सांस्कृतिक उल्लास से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रेफरल चिकित्सालय परिसर, मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच – तीनों मंचों पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस एवं मनोरंजन की अनोखी अनुभूति कराई। मीरा रंगमंच पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका ऋचा शर्मा, गायक गोकुल शर्मा एवं तृषा सुथार ने अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। दर्शक देर रात तक मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। गोवर्धन रंगमंच पर उदय दहिया लाफ्टर फ्रेम की हास्य-व्यंग्य से भरी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को ठहाकों से गूंजायमान कर दिया। वहीं, लीला कालबेलिया मय दल एवं वैष्णवी शर्मा दल की लोकनृत्य प्रस्तुतियों ने राजस्थानी संस्कृति की झलक पेश कर सबका मन मोह लिया। रेफरल चिकित्सालय परिसर एवं अन्य मंचों पर भी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सांसद सी.पी. जोशी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, रतनलाल गाडरी, सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव, मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम, मेला मजिस्ट्रेट रविंद्र मेघवाल, उपखंड अधिकारी कपासन एवं भदेसर सहित मंदिर मंडल के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *