नई दिल्ली। जीएसटी सिस्टम में किए गए सुधार का असर आज घरेलू शेयर बाजार में साफ-साफ नजर आ रहा है। जीएसटी स्लैब को कम करने और कई चीजों पर जीएसटी दरों में कटौती करने से बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत भी जोरदार तेजी के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली का दबाव बनने की वजह से दोनों सूचकांकों को झटका जरूर लगा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल कर सेंसेक्स और निफ्टी की गति को एक बार फिर तेज कर दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और निफ्टी 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयर 3.88 प्रतिशत से लेकर 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.94 प्रतिशत से लेकर 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
शुरुआती घंटे में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार, जीएसटी सुधारों के कारण बाजार में उत्साह
ram