मुंबई। सुनील शेट्टी के बेटे और उभरते हुए अभिनेता अहान शेट्टी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी मेगा-बजट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की चर्चा हाे रही है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में अहान के साथ दिग्गज अभिनेता सनी देओल, पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भी नज़र आने वाले हैं। ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज़ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच अहान से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ गई है, जिसने उनके फैन्स की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।
अहान शेट्टी अब एक बिल्कुल अलग जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी अगली फिल्म एक हॉरर-ड्रामा होगी, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी तरह की पहली फिल्म मानी जा रही है। खास बात यह है कि यह फिल्म एक वास्तविक राष्ट्रीय त्रासदी से प्रेरित बताई जा रही है। यानी इसमें हॉरर और रियलिस्टिक ड्रामा का ऐसा संगम होगा, जो पहले भारतीय दर्शकों ने कभी बड़े पर्दे पर नहीं देखा। इस अनोखी और एक्सपेरिमेंटल फिल्म का निर्माण ख्याति मदान की नॉट आउट एंटरटेनमेंट और प्रशांत गुंजालकर मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक हैं प्रतीक ग्राहम, जिन्होंने वेब सीरीज़ ‘घोल’ का निर्देशन किया था और जिन्हें अपनी अलग सिनेमैटिक स्टाइल और डार्क नैरेटिव्स के लिए जाना जाता है। प्रतीक का नाम जुड़ने से फिल्म को लेकर इंडस्ट्री के अंदर भी उत्सुकता काफी बढ़ गई है।