ब्यावर। राजस्थान के प्रसिद्ध श्री वीर तेजाजी मेले के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में मोरू सपेरा ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसके बाद लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। कलाकारों ने मोरनी बागा में बोले आंधी रात में.. घूमर घूमर बोले रे.. और पीली लुगड़ी के झाला सु..जैसे लोकप्रिय राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां दी। मोरू सपेरा और उनके ग्रुप ने पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य शैली में मनमोहक प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक संध्या में जिला कलेक्टर कमल राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया, एसीईओ गोपाल मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री सीमेंट के एचआर हेड विश्वकांत मिश्रा और भरत शर्मा भी उपस्थित थे।

ब्यावर : मोरनी बागा में बोले आंधी रात में…, तेजा मेले मे मोरू सपेरा गु्रप ने लोक नृत्य कर जन-मन को मोहा
ram